उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में घुसकर अधेड़ की गोली मारकर हत्या - बुलंदशहर में घर में घुसकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बदमाशों ने एक घर में घुसकर पत्नी के सामने ही पति की गोली मारकर हत्या कर दी.

बुलंदशहर
बुलंदशहर

By

Published : Apr 9, 2021, 7:35 PM IST

बुलंदशहरःजिले के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के धरारी गांव में शनिवार रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला के सामने ही पति की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश बाइक पर फरार हो गए. महिला ने मामले में तहरीर दी है.

बुलंदशहर में हत्या
ऐसे हुई वारदातशनिवार रात धरारी गांव निवासी 55 वर्षीय बादाम सिंह अपने घर में कुर्सी पर बैठकर टीवी देख रहे थे. उनकी पत्नी अंदर थीं और बच्चे घर से बाहर खेल रहे थे. तभी उसी वक्त दो युवक बाइक पर सवार होकर घर की तरफ आए और घर में घुसकर बदन सिंह के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी बाहर की तरफ भागीं तो बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतक के परिजनों की ओर से दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी है, जिसमें एक नामजद और एक अज्ञात है.

इसे भी पढ़ेंः सर्वजीत हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार


पुलिस का दावा-जल्द से जल्द होगा खुलासा
खुर्जा सीओ सुरेश कुमार ने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सीओ का दावा है कि मामला दर्ज कर घटना के हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है. जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा. बाइक सवार दो लोगों को नामजद किया है जिसमें एक अज्ञात है एक नामजद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details