बुलंदशहरःजिले में ककोड़ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने खाकी को खुली चुनौती देते हुए पुलिस सुरक्षा में दिनदहाड़े एक परिवार पर अंधांधुंध फायरिंग कर दी. पुरानी रंजिश की वजह से पुलिस ने इस परिवार को गनर भी उपलब्ध करवा रखा है. फायरिंग में गनर, पिता-पुत्र सहित एक अन्य गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को को गौतमबुद्धनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिया.
कार और बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोली
बता दें कि ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव धनौरा के कालीचरण की वर्ष 2019 में बदमाशों ने खुलेआम ककोड़ कोतवाली के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड के बाद कालीचरण के परिवार को पुलिस की ओर से सुरक्षा मिली हुई थी. रविवार को सुबह करीब नौ बजे मृतक कालीचरण का पुत्र धर्मपाल और धर्मपाल सिंह का बेटा खेत से इनोवा कार में चारा ला रहे थे. इसी बीच जैसे ही उनकी कार धनौरा मोड़ पर मुड़ी पीछे से आई-20 कार और बाइक सवार बदमाशों ने घेराबंदी कर फायरिंग शुरू कर दी.