बुलंदशहर: बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश राजेश घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. कुछ दिन पूर्व बदमाश राजेश ने अनूपशहर के व्यापारी से लाखों रुपये की लूट की थी. उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था.
दरअसल जिले के अनूपशहर में 25 हजार का इनामी बदमाश राजेश किसी घटना को अंजाम देने पहुंचा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश राजेश को आहार-अनूपशहर रोड पर घेर लिया. अपने को घिरा देखकर बदमाश ने फायर करना शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों ओर से छह राउंड फायरिंग हुई. हालांकि फायरिंग के दौरान ही बदमाश राजेश गोली लगने से घायल हो गया.