लखनऊ:हापुड़ में मंगलवार को अधिवक्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर बुधवार को प्रदेशभर में वकीलों ने कार्य का बहिष्कार विरोध प्रदर्शान किया. यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों और तहसीलों पर वकीलों ने हड़ताल कर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. अधिवक्ता कोर्ट और तहसील के सामने विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. यूपी बार काउंसिल ने घटना की निंदा करते हुए हापुड़ के एसपी और दोषी पुलिसवालों को निलंबित और उनका स्थानांतरण करने की मांग की है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भविष्य में अधिवक्ताओं के साथ ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने बात कही है.
हाईकोर्ट के वकीलों ने प्रदर्शन कर की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
वहीं, हापुड़ में वकीलों पर पुलिस लाठी चार्ज की घटना के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने कामकाज बंद कर हड़ताल किया. वकीलों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के अलग अलग गेटों पर नारेबाजी करते हुए पुलिस और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने कहा कि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज में कई वकीलों को गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने राज्य सरकार से घटना के लिए हापुड़ के एसपी सहित दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड और ट्रांसफर करने की मांग की है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने हापुड़ में वकीलों पर बर्बर लाठीचार्ज की घटना के विरोध में बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है. बार के उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र के अनुसार यह निर्णय देर रात हुई कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है. इससे पूर्व शाम को हुई बैठक में घटना का विरोध करते हुए बार काउंसिल से कार्रवाई की मांग की गई थी. संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह भदौरिया ने दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए उनके निलंबन करने की भी मांग की है.
बुलंदशहर में अधिवक्ता हड़ताल पर
वहीं, इस घटना को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में सुबह 11 बजे अधिवक्ता कलक्ट्रेट गेट पर एकत्र हुए और बसों द्वारा हापुड़ रवाना हो गए. अध्यक्ष ने बताया कि समिति की रणनीति के अनुसार अधिवक्ताओं की लड़ाई लड़ी जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि पुलिस ने महिला अधिवक्ताओं के साथ भी बर्बरता की है. अगर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह डीएम, एसपी के साथ गृह सचिव और सरकार का पुतला फूंकेंगे.
अलीगढ़ में अधिवक्ताओं ने फूंका पुलिस का पुतला
अलीगढ़ में अधिवक्ताओं ने लाठीचार्ज के विरोध में पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही पुलिस प्रशासन का पुतला फूंककर दीवानी परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को वहां से खदेड़ दिया. इस दौरान मौके पर कई थानों की पुलिस बल के साथ पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे. वकीलों ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति को दर्जनों पोस्टकार्ड भी भेजा है. अधिवक्ता दीपक बंसल ने बताया कि बार काउंसलिंग का आह्वान पर यह प्रदर्शन हापुड़ की घटना को लेकर किया जा रहा है.
लखनऊ परिवर्तन चौराहे पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
राजधानी लखनऊ में अधिवक्ताओं ने लाठीचार्ज के विरोध में परिवर्तन चौराहे पर जाम लगा दिया. इस दौरान चारों तरफ से आवागमन ठप्प हो गया. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है.लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडे और महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्र ने लखनऊ जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार को ज्ञापन देते हुए दोषी पुलिस वालों पर कार्यवाही करने की मांग की है. इसके साथ ही 48 घंटे के अंदर हापुड़ के जिलाधिकारी का ट्रांसफर करने की भी मांग की है. अध्यक्ष सुरेश पांडे ने बताया कि वकीलों के ऊपर की गई पुलिस की बर्बरता से वकीलों में आक्रोश है. उन्होंने मांग करते हुए कहा घायल हुए वकीलों के इलाज का मुफ्त खर्चा दिया जाए, साथ ही उनको मुआवजा भी दिया जाए. वहीं, मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के अधिक्ताओं ने कहा कि जब तक हापुड़ पुलिस के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.