बुलंदशहरःजनपद के ककोड़ थाना क्षेत्र में 14.50 लाख रुपये लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूट की पूरी झूठी कहानी रचने वाले युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार युवक ने कर्जदारों से परेशान होकर लूट की झूठी कहानी रची थी. साथ ही इस वारदात के पहले आरोपी युवक ने अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी.
पुलिस को दी लूट की सूचना
बता दें कि, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव अगवाल निवासी प्रॉपर्टी डीलर इमरान खान ने सोमवार दोपहर करीब 3 बजे पुलिस को फोन कर सूचना दी थी कि उसके साथ वैर रजवाहे के निकट 4-5 बदमाशों ने फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जहां बदमाशों ने उसकी कार से करीब 14.50 लाख रूपये लूट कर ले गए हैं. वह इन पैसों को खुर्जा के अपने घर से लेकर वैर रजवाहे स्थित अपने निर्माणाधीन मैरिज होम पर जा रहा था.
कर्ज लेने की बात निकली फर्जी
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को इमरान के बयानों में विरोधाभास लग रहा था. इमरान पुलिस के सामने लगातार अपने बयान बदल रहा था. इसके साथ ही उसने पुलिस से जिन लोगों से रुपये उधार लेने की बात कही थी. उन लोगों ने पुलिस से रुपये उधार देनी की बात को झूठ बताया था. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में इमरान टूट गया. इमरान ने पुलिस को बताया कि उस पर करीब 22 लाख रुपये का कर्जा है. लगातार कर्जदार उससे तगादा कर रहे थे. इसके साथ ही उसकी कहीं से आमदनी भी नहीं हो रही थी. इस वजह से उसने करीब 15 दिन पूर्व अपने परिजनों के साथ आत्महत्या की योजना बनाई थी. लेकिन अपने बेटे को याद कर आत्महत्या करने की बात को दिमाग से निकाल दिया था.