नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पीड़ितों ने दी जानकारी बुलंदशहर:जिले के खुर्जा में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में अधिकारी बनकर लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का भाई और पिता अभी फरार चल रहे हैं.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बताया कि आरोपी सूर्य प्रताप सिंह और उसका भाई पवन कुमार ने भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में अधिकारी पद के फर्जी दस्तावेज तैयार कर रखे थे. विभाग के आई कार्ड के साथ-साथ विभिन्न प्रपत्र भी थे. इसमें आरोपियों का पिता लोकेश प्रताप सिंह भी शामिल था. आरोपी सीधे साधे और बेरोजगार लोगों को अपना निशाना बनाते थे.
इसे भी पढ़े-अमेरिका में रह रहे मालिक की केयर टेकर ने बेच दी जमीन, पुलिस तलाश में जुटी
पुलिस को पीड़ितों से मामले में तहरीर मिली है. इसमें बताया गया है कि विभिन्न किसानों से उनके बेटों और रिश्तेदारों को नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी पांच से दस लाख रुपये ऐंठते थे. तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में अब तक करीब 20 से अधिक पीड़ित सामने आ चुके हैं, जिनसे ठगी की गई है. इन पीड़ितों से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये ऐंठे गए हैं.
पुलिस सूर्य प्रताप सिंह से पूछताछ कर रही है. पुलिस आरोपी के भाई और पिता की तलाश कर रही है. मामले में अन्य पीड़ितों से भी पूछताछ कर जानकारी हासिल की जा रही है. इसमें कुछ पीड़ित बुलंदशहर जिले से तो कुछ अन्य जिलों के लोग भी शामिल हैं. आरोपियोंं के खिलाफ एक धोखाधड़ी का मुकदमा अलीगढ़ जनपद में भी दर्ज है.
यह भी पढ़े-मुद्रा लोन योजना के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, बैंक मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार, पढ़िए डिटेल