बुलंदशहरःशिकारपुर थाना क्षेत्र में पशु चोरों से पुलिस की शुक्रवारको दिन दहाड़े मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. जिसमें दो चोर घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीन पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से चोरी की गई 2 भैंस, 2 भैंस के बच्चे, एक पिकअप, तमंचे, चाकू, खोखा कारतूस बरामद हुए हैं.
सीओ शिकारपुर वरुण सिंह ने बताया कि शिकारपुर पुलिस टीम सूचना के आधार पर खुर्जा रोड स्थित ग्राम पंचगई गेट पर संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सामने की तरफ से एक वाहन आता हुआ दिखाई दिया. जिसे रुकने का इशारा किया गया तो बदमाशों ने वाहन को रोककर पुलिस टीम पर फायरिंग की गई. पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये. इसके बाद दोनों घायल बदमाशों के अलावा एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जबकि तीसरे बदमाश से पूछताछ की जा रही है.