मुनीम ने रची थी लूट की झूठी कहानी बुलंदशहर:जनपद के अनूपशहर मंडी में आढ़ती की दुकान पर काम करने वाले मुनीम ने लूट की फर्जी कहानी रचकर खूब ड्रामा किया. पूछताछ में मुनीम ने आर्थिक तंगी के चलते रुपये हड़पने की बात कही. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी मुनीम से लूट के रुपए बरामदकर जेल भेज दिया है.
अनूपशहर के मोहल्ला पोखर निवासी सौरभ मंडी में आढ़त का काम करते हैं. 27 सिंतबर की देर शाम आढ़ती राधेश्याम ने किसानों का भुगतान करने के लिए मुनीम सुमित कुमार को घर से 5 लाख रुपये लाने के लिए भेजा था. रुपये लेकर मंडी जा रहे मुनीम सुमीत ने अलीगढ़ रोड पर लूटपाट होने की सूचना पुलिस को दी. लूट की सूचना पर आढ़ती राधेश्याम का बेटा सौरभ और पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में सुमित से पूछताछ की. सुमित अनुपशहर के गांव गरहरा का रहने वाला है.
एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि सुमित ने बताया था कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे तमंचे के बल पर रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए. जिसपर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले, जिनमें घटनाक्रम के समय कोई भी बाइक सवार नहीं दिखाई दिए. इसके बाद पुलिस ने सुमित की मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस की, जिसमें पता चला कि सुमीत आढ़ती के घर से रुपये लेकर मंडी जाने से पहले अपने घर गया और फिर अलीगढ़ रोड पर आकर लूटपाट की सूचना दी.
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सुमित ने फर्जी लूट की कहानी रचने की बात कुबूल ली. सुमित ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं और पत्नी तीसरी बार पत्नी गर्भवती है. एक सप्ताह बाद पत्नी का ऑपरेशन होना है और छोटी बहन की नवंबर में शादी है. ऐसे में उसने पांच लाख रुपये हड़पने का प्लान बनाया था. पुलिस ने आरोपी मुनीम की निशानदेही पर पांच लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. वहीं, आढ़ती सौरभ की तहरीर पर पुलिस ने मुनीम सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: बैंक से कैश लेकर निकलने वाली महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन सदस्य गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: आगरा पुलिस पर जबरन थर्ड डिग्री देने का आरोप, मोबाइल लूट कबूलने के लिए बनाया दबाव