उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेढ़ लाख रुपये लेकर दोस्तों ने व्यापारी के बेटे को दिया डमी आईफोन, पैसे मांगने पर कर दी हत्या - व्यापारी के बेटे की हत्या का खुलासा

बुलंदशहर पुलिस ने सोमवार शाम लापता हुए व्यापारी के बेटे के लापता होने के मामले का खुलासा किया है. व्यापारी के बेटे के दोस्त ने उसकी आईफोन के लिए हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था.

व्यापारी के इकलौते बेटे की हत्या
व्यापारी के इकलौते बेटे की हत्या

By

Published : Jul 12, 2023, 10:56 PM IST

बुलंदशहर:जिलापुलिस ने बुधवार को बीड़ी सिगरेट के नामचीन व्यापारी के इकलौते बेटे की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार दोस्तों ने आईफोन के लिए व्यापारी के बेटे का कत्ल कर गंगनहर में शव को फेक दिया था. पुलिस ने अब गंगनहर में जाल लगाकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने एक अभियुक्त को हिरासत में लिया है, जिसने पूरी वारदात का खुलासा किया.

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात बीड़ी सिगरेट के थोक व्यापारी शरद गोयल का इकलौता बेटा केशव उर्फ माधव संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया था. जिनसे पूछताछ में पता चला कि केशव को आईफोन दिलाने के बहाने उसके दोस्त दक्ष ने डेढ़ लाख रुपये लिए थे. जिसके बाद दक्ष ने केशव को आईफोन के बदले में कीपैड वाला फोन आईफोन के डब्बे में रखकर दे दिया था. इस पर केशव ने जब फोन की जांच कराई तो उसे पता चला की फोन नकली है. इसके बाद केशव पैसे वापस करने या फिर आईफोन देने का दबाव बनाने लगा. जिससे दक्ष परेशान हो गया और उसने अन्य दोस्तों के साथ शराब पार्टी रखी और केशव को जान से मारने का प्लान बनाया. इसी तहत सोमवार की शाम केशव को पैसे देने के बहाने से बुलाया. जब केशव मौके पर पहुंचा तो दक्ष ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बहलीनपुरा स्थित गंगनहर में फेंक दिया.

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था. उन्होंने पूछताछ में बताया कि केशव की हत्या कर शव बहलीनपुरा नहर में फेंक दिया है. शव खोजने के लिए गोताखोरों की टीम लगाई गई है. फिलहाल, मैहर से आगे पल्लझाल पर भी शव को खोजने के लिए जाल लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details