बुलंदशहर : जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. भतीजी के प्यार में पागल चाचा ने भतीजी को चाकू से गोदकर मार डाला. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर की है. जानकारी के अनुसार, भतीजी और चाचा के बीच काफी दिनों से अवैध संबंध चल रहा था. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, शिकारपुर थाना इलाके के गांव हमीरपुर में 26 वर्षीय शादीशुदा महिला रहती थी. उसके दो बच्चे जिनकी उम्र 3 वर्ष व 5 वर्ष है. मृतका का चाचा खैरपुर डिबाई गांव में रहता है. जानकारी के अनुसार, चचेरा चाचा और भतीजी के बीच में काफी समय से अवैध संबंध चल रहे थे. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन भतीजी अपने चचेरे चाचा के साथ घर छोड़कर चली गई थी. वो ससुराल से नोएडा में जाकर एक दूसरी चचेरी बहन के सौजन्य से किराए के मकान में रह रहे थे. जब घर वालों को विवाद का पता चला तो दोनों पक्षों के लोग वहां आ गए.