उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: सीपीआई ने CAA के विरोध में निकाला पैदल मार्च, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

यूपी के बुलंदशहर में गुरुवार को भाकपा के कार्यकर्ताओं ने एनआरसी समेत सीएए का विरोध करते हुए पैदल मार्च निकाला. आनन-फानन में पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने धारा 144 का हवाला देकर कार्यकर्ताओं को शांत किया.

etv bharat
सीपीआई ने CAA के विरोध में निकाला पैदल मार्च.

By

Published : Dec 20, 2019, 12:07 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जिले में गुरुवार को नागरिकता कानून के विरोध में डीएवी चौराहे से कलेक्ट्रेट परिसर तक सीपीआई(एम)के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों के बारे में खबर मिली तो आनन-फानन में अधिकारियों ने उन्हें बीच रास्ते में रोककर उनसे ज्ञापन लिया. जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया .

सीपीआई ने CAA के विरोध में निकाला पैदल मार्च.
भाकपा कार्यकर्ताओं ने CAA को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
  • गुरुवार को भाकपा के कार्यकर्ताओं ने CAA के विरोध में डीएवी चौराहे से कलेक्ट्रेट परिसर तक पैदल मार्च निकाला.
  • सीपीआई कार्यकर्ताओं ने एनआरसी समेत सीएए का विरोध किया.
  • सीपीआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि धारा 144 के जरिए आंदोलनों को दबाने की कोशिश की जा रही है.
  • इस पैदल मार्च की जानकारी लोकल इंटेलिजेंस को मिली.
  • आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट विवेक मिश्रा और सीओ राघवेंद्र मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों को धारा 144 का हवाला देते हुए शांत किया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details