बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर में एक गाय के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक तालाब में से गाय को निकालते दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सिकंदराबाद के मोहल्ला गोरखी का है, जहां युवक आमिर ने गाय का रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई है.
आमिर ने बचाई गाय की जान, वीडियो वायरल - सोशल मीडिया पर वायरल
बुलंदशहर में तालाब से एक गाय के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया है. लोग रेस्क्यू करने वाले युवक की जमकर सराहना कर रहे हैं.
दरअसल जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक आमिर जान जोखिम में डालकर गहरे तालाब से गाय का रेस्क्यू करता दिखाई दे रहा है. इस वायरल वीडियो को देखकर लोग गोवंशों के हिफाजत की हकीकत पर सवाल खड़ा कर रहै हैं. यह वीडियो जिले के सिकंदराबाद के मोहल्ला गोरखी का है, जहां तालाब में एक गाय फंस गई थी. जब लोगों ने गाय को गहरे पानी में देखा तो गाय को बचाने में लोग जुट गए. इसके बाद आमिर रस्सी के सहारे तालाब में घुस गया और गाय को सुरक्षित रेस्क्यू कर लाया. गोवंश के रेस्क्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.