बुलंदशहर:जिले के खुर्जा देहात क्षेत्र में एक ही परिवार के कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर गोली चला दी. गोली लगने से घायल हुए युवक को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. हमले की वजह जमीनी रंजिश बताई जा रही है. इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है.
बुलंदशहर: जमीनी विवाद में चचेरे भाई पर चला दी गोली, पीड़ित की हालत नाजुक - पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जमीनी विवाद में एक युवक को उसके ही चचेरे भाई ने गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
जमीन विवाद मे मारी गोली
जमीन विवाद में मारी गोली
- कोतवाली खुर्जा देहात के गांव नगला मौजमपुर में आज जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई.
- युवक पर गोली चलाने वाला रिश्ते में युवक का भाई लगता है.
- घायल को इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
जमीनी विवाद की वजह से ये गोलीकांड हुआ है. घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
-गोपाल सिंह,सी.ओ. खुर्जा
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST