बुलंदशहर : जिले के पहासू थाने में 14 अप्रैल को एक बालिका अपने परिजनों के संग शादी समारोह में शामिल होने के लिए क्षेत्र अलीगढ़ के क्वारसी थाना क्षेत्र में आई थी. इसी बीच बालिका बेहोशी की हालत में परिजनों को मिली. परिजन कुछ भी नहीं समझ पाए और पीड़िता को हॉस्पिटल ले गए 14 अप्रैल से वह कोमा में थी. पीड़िता को जब होश आया तो उसने सबसे पहले अपने साथ हुई आपबीती को लिखकर हॉस्पिटल में परिजनों के सामने रख दिया.
बुलंदशहर : फुफेरे भाई ने किया रेप, कोमा से निकली नाबालिग ने लिखकर बताई आपबीती - bulandshehar police
बुलंदशहर में एक माह पहले नाबालिग बालिका के साथ उसके फुफेरे भाई ने ही अपने साथी संग मिलकर दुष्कर्म किया था. तभी से नाबालिग बालिका कोमा में थी. परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब पीड़िता ने होश में आने पर अपने परिजनों को लिखकर पूरी घटना बताई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग के साथ फुफेरे भाई ने किया रेप.
क्या है मामला
- उसके बाद से पीड़िता की आवाज बंद है. एक महीने से अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में मासूम पीड़िता का इलाज चल रहा था.
- मासूम बालिका ने कागज पर लिख कर दिया है कि उसकी बुआ के बेटे ने उसके साथ दरिंदगी की जबकि एक अन्य आरोपी युवक का नाम कागज पर लिख कर दिया है.
- जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ,तो वहीं इस मामले में छोटे नाम का एक युवक फरार बताया जा रहा है.
- इस मामले में पहासू थाने पर एसएसपी के दखल में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.
- इतना ही नहीं पीड़िता के पिता ने जो तहरीर थाने पर दी है, उस तहरीर में उन्होंने लिखा है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के परिवार से इनकी काफी नजदीकियां हैं.
- फिलहाल एसएसपी एन कोलांची ने इस मामले में गंभीरता बरतते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.
- तो वहीं नाबालिग बालिका का बुलंदशहर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने मेडिकल परीक्षण भी किया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST