बुलंदशहर: बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट से 18 प्रत्याशी उपचुनाव के लिए मैदान में थे. इसमें बीजेपी उम्मीदवार उषा सिरोही ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने बसपा के मोहम्मद यूनुस को बड़े अंतर से मात दी है. यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर 88 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
बुलंदशहर सदर उपचुनाव: BJP की उषा सिरोही को मिली जीत - bulandshahr sadar seat
बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट से 18 प्रत्याशी उपचुनाव के लिए मैदान में थे. इसमें बीजेपी उम्मीदवार उषा सिरोही ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने बसपा के मोहम्मद यूनुस को बड़े अंतर से मात दी है.
दूसरे राउंड में बीजेपी को बढ़त
बुलंदशहर उपचुनाव के दूसरे राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही को 6335 मत मिले. वहीं बसपा प्रत्याशी हाजी यूनुस को 4517 मत प्राप्त हुए. फिलहाल भाजपा प्रत्याशी 1818 मतों से आगे हैं.
18 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट से 18 प्रत्याशी मैदान में थे. इनके भाग्य का फैसला आज होना है. भाजपा और बसपा में यहां सीधा मुकाबला माना जा रहा है. विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की व्यवस्थाओं का जायजा लेने काउंटिंग स्थल पर ऑब्जर्वर भी पहले ही पहुंच गए थे. सुबह सभी राजनीतिक प्रत्याशियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया. 28 टेबल पर मतगणना का कार्य जारी है. 28 राउंड में यहां मतगणना संपन्न होगी. सबसे पहले यहां बैलेट पेपर की गिनती 8 बजे शुरू हुई. उसके बाद प्रत्येक राउंड में 21 टेबल पर मतगणना होगी.