उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: एक व्यक्ति में मिला कोरोना वायरस, जिला प्रशासन ने की पुष्टि - कोरोना वायरस खबर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि होने का मामला सामने आया है. साथ ही जिला प्रशासन ने परिवार के आठ अन्य सदस्यों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन खुर्जा भेज दिया है.

etv bharat
एक व्यक्ति में कोरोना वायरस पाया गया.

By

Published : Mar 29, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जिले में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. परीक्षण के बाद आई रिपोर्ट से युवक की कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के मुताबिक तत्काल प्रभाव से उसे इलाज के लिए सीएचसी खुर्जा भेजा गया है. इसके साथ ही उसके परिवार के आठ सदस्यों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन खुर्जा में भेजा गया है.

जिले में मिला पहला कोरोना मरीज
जिले में अब कोरोना ने दस्तक दे दी है. मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव वीर खेड़ा गांव में अपने परिवार के साथ रहता था और वहां से नोएडा स्थित सीजफायर कंपनी में काम करने जाते थे. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण उनके घर से चारों तरफ 3 किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

जिला प्रशासन ने दी जानकारी
जिला प्रशासन की सूचना के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम इस जोन के अंदर घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो किसी को वायरल फीवर या कोरोना के लक्षण पाए जाने पर आवश्यक इलाज किया जाएगा. जिले की अगर बात की जाए तो मौजूदा समय में 101 लोग होम क्वॉरेंटाइन में हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details