उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में शुरु हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का काम

जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन लगना शुरु हो गया है. लम्बे समय से इंतजार के बाद कोविड-19 की बीमारी से निजात मिलने की उम्मीद जगी है. वृहद स्तर पर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपजिलाधिकारी पद्म सिंह ने फीता काटकर किया.

शुरु हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का काम
शुरु हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का काम

By

Published : Jan 28, 2021, 6:18 PM IST

बुलंदशहर:जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन लगना शुरु हो गया है. लम्बे समय तक आमजनजीवन को त्रस्त कर देने वाली कोविड-19 की बीमारी से निजात मिलने की उम्मीद जगी है. जिले में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ उपजिलाधिकारी पद्म सिंह ने किया.

शुरु हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का काम
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फीता काट कर एसडीएम ने पद्म सिंह ने अभियान को गति दी, साथ ही अपनी शुभकामनाएं भी दी. केंद्र अधीक्षक डॉ.आशीष मुद्गल ने बताया कि गुरुवार को वैक्सीनेशन का आगाज हुआ है, और सीएचसी स्टाफ में डॉ.राशिद सिद्दीकी को पहली वैक्सीन लगाई गई है. आंगनबाड़ी, आशाओं व हेल्थवर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई जा रही हैं.
शुरु हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का काम

शाम 5 बजे तक 210 वैक्सीन का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं. अब अगले चरण में 4 और 5 फरवरी को वैक्सीन लगाई जाएगी. कुल 733 वैक्सीन का टारगेट निर्धारित किया गया है. वैक्सीन लगवाने वाले पात्रों से पूछताछ की गई तो बताया गया कि वैक्सीन लगने के बाद किसी तरह की परेशानी उन्हें महसूस नहीं हुई है. इस दौरान डॉ. योगेश, डॉ सचिन सिंह, हनीश चावला, डॉ. ए.पी., डॉ. पुष्पेन्द्र, चंद्रकिरन राजपूत, के.बीलाल, डॉ. आशा सिंह, गीता रानी बीपीएल शीला आदि मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details