बुलंदशहर:जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन लगना शुरु हो गया है. लम्बे समय तक आमजनजीवन को त्रस्त कर देने वाली कोविड-19 की बीमारी से निजात मिलने की उम्मीद जगी है. जिले में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ उपजिलाधिकारी पद्म सिंह ने किया.
बुलंदशहर में शुरु हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का काम
जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन लगना शुरु हो गया है. लम्बे समय से इंतजार के बाद कोविड-19 की बीमारी से निजात मिलने की उम्मीद जगी है. वृहद स्तर पर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपजिलाधिकारी पद्म सिंह ने फीता काटकर किया.
शुरु हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का काम
शाम 5 बजे तक 210 वैक्सीन का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं. अब अगले चरण में 4 और 5 फरवरी को वैक्सीन लगाई जाएगी. कुल 733 वैक्सीन का टारगेट निर्धारित किया गया है. वैक्सीन लगवाने वाले पात्रों से पूछताछ की गई तो बताया गया कि वैक्सीन लगने के बाद किसी तरह की परेशानी उन्हें महसूस नहीं हुई है. इस दौरान डॉ. योगेश, डॉ सचिन सिंह, हनीश चावला, डॉ. ए.पी., डॉ. पुष्पेन्द्र, चंद्रकिरन राजपूत, के.बीलाल, डॉ. आशा सिंह, गीता रानी बीपीएल शीला आदि मौजूद रही.