उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर पुलिस का एलान, 45 से ज्यादा है उम्र तो लगवाओ वैक्सीन, वरना... - बुलंदशहर जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर हाई अलर्ट

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है. यहां अब 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है.

बुलंदशहर
बुलंदशहर

By

Published : Jun 6, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 5:07 PM IST

बुलंदशहरः जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर पुलिस ने किया हाई अलर्ट जारी किया है. अब क्षेत्र में 45 साल उम्र से ज्यादा वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य हो गया है. इसके लिए शनिवार को सीओ खुर्जा, एसएचओ खुर्जा नगर ने माइक से मुनादी भी करवाई. यहां तक की अब बिना वैक्सीन के 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग मजदूरी भी नहीं कर सकेंगे. सभी को अब केंद्र सरकार की योजना का पालन करना होगा.

बुलंदशहर में वैक्सीनेशन


पुलिस ने मार्केट में घूम-घूम कर व्यापारियों से अपील की
जिले में पुलिस ने ई-रिक्शा चलाने वालों और व्यापारियों को लॉकडाउन हटने पर अपनी-अपनी दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन इसके साथ ही कुछ शर्तें भी रखी गई हैं. बुलंदशहर पुलिस ने मार्केट में घूम-घूम कर व्यापारियों से अपील की है कि जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और जिन्होंने कोरोना वायरस का टीका लगवा लिया है, सिर्फ उन्हीं लोगों को लॉकडाउन हटने पर अपनी-अपनी दुकानें खोलनी की अनुमति दी जाएगी. सभी को कोविड नियमों का पालन करना होगा. इस दौरान सीओ खुर्जा ने कहा कि कोरोना महामारी को देश से हराना होगा. जनता कोरोना से लड़ेगी और लड़ाई में कोरोना हारेगा.

दी चेतावनी
इसके साथ ही पुलिस ने ये चेतावनी भी दी है कि जिन व्यापारियों की उम्र 45 साल अधिक है और जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, उन्हें प्रतिष्ठान पर बैठने नहीं दिया जाएगा. दरअसल, उत्तर प्रदेश में अभी भी कोरोना वायरस के रोज सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही कई मरीजों की मौत भी हो रही है. यही वजह है कि पुलिस ने यह फैसला लिया है.

20 से ज्यादा केंद्रों पर टीकाकरण
स्वास्थ्य अफसरों ने भी टीका पूरी तरीके से सुरक्षित होने का दावा किया है. 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का जनपद में 20 से अधिक केंद्रों पर टीकाकरण किया गया. टीकाकरण के दौरान खुर्जा पुलिस ने मुनादी कर यह अपील की कि दुकानदारों व ठेला खोमचा वालों से अपील की गई कि टीकाकरण अवश्य करवाएं. 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों को दुकानें व प्रतिष्ठान जब खोलने की अनुमति दी जाएगी. जब वह अपने को सुरक्षित टीकाकरण करवा लेंगे गली-गली मोहल्ले में सीओ और इंस्पेक्टर के द्वारा लगातार मुनादी की जा रही है, जिससे लोगों तक एक अच्छा मैसेज पहुंच सके.

इसे भी पढ़ेंः यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राधा मोहन सिंह आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात !

सूचना विभाग में मीडिया कर्मियों के लिए बने केंद्र
जनपद में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन शुरू हो गई, जिला अस्पताल में अभिभावक और सूचना विभाग में मीडिया कर्मियों के लिए बने केंद्र पर शुभारंभ डीएम द्वारा किया गया.

Last Updated : Jun 6, 2021, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details