बुलंदशहरः जनपद में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले दिनों जिले के तीन लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण से हुई है. जिले में अब तक 15 मौतें संक्रमण की वजह से हो चुकी हैं, जबकि 343 संक्रमण के मामले अब तक सामने आ चुके हैं.
कोरोना के बढ़ते मामले
बीती देर रात को आई ब्लड रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पूर्व में जिन दो महिलाओं की मौत हुई थी, उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव थी. वहीं एक मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित था, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ा दिया. फिलहाल बुलंदशहर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 343 हो गए हैं. साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या यहां लगातार बढ़ रही है.
162 सैंपल की हुई जांच
एसीएमओ रोहताश यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि बीते देर रात को 162 सैंपल की रिपोर्ट जिले को प्राप्त हुई है. इसमें कुल 8 नए मामले पॉजिटिव आए हैं, जिसमें से पांच की रिपोर्ट सरकारी अस्पताल से प्राप्त हुई है, जबकि तीन लोग वहीं प्राइवेट लैब में जांच के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं.