उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस लाइन में बंदरों से डरकर छत से गिरा सिपाही, इलाज के दौरान मौत - बंदरों से डरकर सिपाही छत से गिरा

बुलंदशहर में बंदरों के आतंक से एक यूपी पुलिस के सिपाही की छत से गिरकर मौत हो गई. सिपाही की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

मृतक सिपाही के बेटे
मृतक सिपाही के बेटे

By

Published : Jan 5, 2023, 8:13 PM IST

मृतक सिपाही के बेटे और साथी दरोगा ने बताया

बुलंदशहरःशहर में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. पुलिस लाइन में मंगलवार को कपड़ा उतार रहे एक सिपाही बंदर के डर से छत से गिर गया था. जहां बुधवार की देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के बेटे रवीन्द्र का रो-रोकर बुरा हाल है.


मृतक सिपाही के बेटे रवीन्द्र ने बताया कि मंगलवार को उसके पिता लाल सिंह पुलिस लाइन में स्थित अपने आवास की छत पर कपड़ा सुखाने गए हुए थे. जहां बंदरों से कपड़ा बचाने के चक्कर में उनका पैर फिसल गया. इस दौरान बंदर के डर से उनके पिता छत से फिसलकर नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर है. इस दौरान उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. इलाज के दौरान बुधवार की देर रात अचानक उनकी मौत हो गई.

वहीं, पुलिस लाइन में उनके साथी दरोगा ने बताया कि लाल सिंह छत पर कपड़ा सुखाने गए थे. जहां बंदरों से कपड़ा बचाने के चक्कर में उनका पैर फिसल गया. इससे वह छत से नीचे गिरकर घायल हो गए थे. उन्होंने बताया कि उनका पैर पहले से ही फ्रैक्चर था. छत से गिरने के बाद उसी पैर में फिर से चोट लग गई. जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत गई. मृतक लाल सिंह बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर के मूल निवासी थे. वह 1992 में पुलिस में भर्ती हुए थे. इस समय वहबुलंदशहर पुलिस लाइन ( Bulandshahr police line) में ड्राइवर के पद पर तैनात थे.

यह भी पढ़ें- BSP ज्वाइन करते ही बोली शाइस्ता, दलितों पर जुल्म हुआ तो लाठी डंडे उठाएंगे मेरे पांच बेटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details