बुलंदशहर: जिले के थाना खुर्जा देहात कोतवाली क्षेत्र में तैनात सिपाही सुनील कुमार ने आत्महत्या कर ली. सिपाही सुनील कुमार ने थाना देहात क्षेत्र के भूड़ चौराहे पर स्थित राज होटल के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सिपाही की आत्महत्या की सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ समेत भारी पुलिस बल होटल पहुंचा. सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को घटनास्थल से 5 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है. सिपाही ने सुसाइड करने से पहले सुसाइड नोट में लिखा की वह कायरों की नहीं बल्कि शहीदों की मौत मरना चाहता था.
सिपाही ने की आत्महत्या
मंगलवार की दोपहर बुलंदशहर पुलिस को सूचना मिली कि भूड़ चौराहे स्थित राज होटल में एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद थाना देहात कोतवाली पुलिस आनन-फानन में सीओ सिटी के साथ मौके पर पहुंची. जहां कमरा नंबर 109 में सिपाही सुनील कुमार फांसी के फंदे से लटका मिला. सीओ की सूचना पर बुलंदशहर एसएसपी और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे. मौके पर अधिकारियों के पहुंचने के बाद फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच की गई और जांच के उपरांत मृतक सुनील के शव को नीचे उतारा गया. सिपाही सुनील के द्वारा फांसी लगाने की सूचना परिजनों को दी गई. पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस को घटनास्थल से 5 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.