उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: कृषि बिल के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला मशाल जुलूस - bulandshahr latest news

कृषि बिल को लेकर देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ किसान संगठनों के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर रहे हैं. बुलंदशहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया.

प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता.
प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता.

By

Published : Sep 26, 2020, 12:08 PM IST

बुलंदशहर: कृषि बिल के विरोध में शुक्रवार शाम बुलंदशहर जिले के खुर्जा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. देशव्यापी भारत बंद में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बंद का असर देखने को मिला. भारतीय किसान यूनियन और कांग्रेस के समर्थित इस आंदोलन में जगह-जगह चौक-चौराहे बंद करते दिखाई दिए.

बुलंदशहर में भी दिनभर 9 सेक्टरों में जनपद को बांटकर नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे जाम रहे. वहीं देर शाम जिले के खुर्जा में कांग्रेस समर्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला और मोदी सरकार के प्रति विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसानों के विधेयक को पूंजीपतियों का विधेयक बताया.

इतना ही नहीं, पूर्व विधायक व बंशी पहाड़िया के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मशाल जूलूस में भाग लिया, जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार में क्राइम भी काफी बढ़ रहा है.

जरा भी सरकार सजग नहीं है. इस किसान बिल को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. सरकार नौजवानों को रोजगार दे. सरकार सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचना बंद करे और बैंकों को मर्ज करना बंद करे.
-बंसी सिंह पहाड़िया, पूर्व विधायक कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details