उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के 75 जिलों में कांग्रेस करा रही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पूर्व प्रधानमंत्री के राजीव गांधी के जयंती में 75 जिलों में एक साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराने का फैसला लिया है, जिसकी तैयारी में कांग्रेस से जुट गई है.

By

Published : Aug 27, 2019, 6:36 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

कांग्रेस कराएगी 75 जिलों मेंसामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन.

बुलंदशहर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन पूरे प्रदेश में करने की तैयारी कांग्रेस ने कर ली है. इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 12 तक के सभी स्टूडेंट्स से शामिल होने के लिए आवेदन पत्र मांगा गया हैं. वहीं प्रतिभागी के विजेता को पुरस्कृत किए जाने की बात भी कही गई है.

कांग्रेस कराएगी 75 जिलों मेंसामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन.

कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी जिलों में राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराने की तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश नेतृत्व की मानें तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती के मौके पर यह प्रतियोगिता 75 जिलों में एक साथ आयोजित कराए जाने की बात सामने आई है. वहीं प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा, तो वहीं 57 अन्य बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रत्येक जिले पर कुल 60 पुरस्कार वितरित किए जाने हैं.

कांग्रेस नेतृत्व से जुड़े नेताओं का कहना है कि प्रत्येक जिले पर उनका लक्ष्य कम से कम 4000 स्टूडेंट्स को प्रतियोगिता में शामिल कराना है. इस बारे में बुलन्दशहर में आए कांग्रेस के किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी योगेश तालान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस कम्पीटिशन में देश में कब क्या विकास हुआ था, इस तरह के सवाल पूछे जाने हैं. साथ ही उनका कहना है कि कई जिलों में तो इस प्रतियोगिता के लिए 8 हजार छात्रों ने भी फार्म भरकर जमा भी कर दिए हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details