बुलंदशहर: दिल्ली विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर अम्बरीश गौतम ने बीएसपी प्रमुख मायावती को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने मायावती का नाम लेते हुए कहा है कि मायावती अब सठिया गईं हैं और बीएसपी को खत्म करना चाहती हैं. पूर्व डिप्टी स्पीकर ने कहा कि मायावती दलित समाज को बिकाऊ समाज समझती हैं. उन्होंने कहा कि मायावती के हाल ही में दिए गए संकेतों से दलित समाज आहत हुआ है.
दिल्ली विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर रहे कांग्रेस नेता अम्बरीष गौतम ने यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमों मायावती पर जुबानी हमला बोलते हुए हाल के घठनाक्रम पर काफी तीखी टिप्पणी दी है. कांग्रेस नेता ने कहा है कि मायावती अब सठिया गईं हैं.