बुलंदशहरःप्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी ने डॉ. कफील खान की रिहाई के लिए मोर्चा खोल दिया है. इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुलंदशहर में अभियान चलाया. बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी डॉ. कफील खान की रिहाई के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चला रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी बुलंदशहर जिले में भी हर दिन कोई न कोई गतिविधि आयोजित कर रही है. बुलंदशहर में कांग्रेस द्वारा हस्ताक्षर अभियान, सोशल मीडिया कैंपेन, भूख हड़ताल और दरगाह पर चादर पोशी की गतिविधियां की गई हैं. कैंपेन के दौरान कांग्रेस ने यूपी सरकार पर एक समुदाय विशेष को टारगेट करने का आरोप लगाया है.
डॉक्टर कफील खान की रिहाई के लिए कांग्रेस ने बुलंदशहर में किया प्रदर्शन - बुलंदशहर खबर
बुलंदशहर जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ. कफील खान की रिहाई के लिए प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.
कौन हैं डॉ. कफील खान
डॉ. कफील खान की रिहाई के लिए कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. बताते चलें डॉ. कफील खान को पुलिस हिरासत में रखा गया है. डॉ. कफील खान पर 'AMU' में 'CAA' के विरोध में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में कफील खान को गिरफ्तार किया गया था. डॉ. कफील खान के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्यवाही की गई है. डॉक्टर कफील गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 2017 में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के बाद सुर्खियों में आए थे.
इसे पढ़ें- प्रयागराज: डॉ. कफील खान के रासुका मामले में सुनवाई टली