बुलंदशहर: जिले के खुर्जा तहसील क्षेत्र स्थित गांव में दुष्कर्म में विफल होने पर मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई थी. पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के लिए कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार के घर पहुंचा. इस मौके पर जिले के पार्टी अध्यक्ष समेत करीब 12 कांग्रेसियों के दल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की.
बुलंदशहर: मासूम की हत्या मामले में परिवार से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
यूपी के बुलंदशहर जिले में बीते दिनों एक आठ वर्षीय मासूम बच्ची की नृशंस हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक मासूम के परिवार से मिलने पहुंचा.
कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कानून व्यस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि जिले में मासूम बच्ची के साथ ये कोई पहली घटना नहीं है. कांग्रेसियों ने हत्यारोपी दरिंदे को फांसी देने की मांग की. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्तों ने परिवार को ढांढस भी बंधाया और इस बारे में पार्टी नेतृत्व को रिपोर्ट भेजने की भी बात कही.
बता दें कि गांव के ही एक 22 वर्षीय युवक ने मासूम बच्ची के दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, जिस पर मासूम ने शोर मचाया तो उसने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर गन्ने के खेत में छुपाने के बाद फरार हो गया था.