उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: पटाखे छोड़ने को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 घायल - बुलन्दशहर समाचार

यूपी के बुलंदशहर में गोवर्धन पूजा के अवसर पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. यह मारपीट आतिशबाजी जलाने को लेकर हुई बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पटाखे छोड़ने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Oct 29, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलन्दशहर:सिकन्दराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव हमीदपुर में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी जलाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष का मामला सामने आया है. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे, पथराव और फायरिंग की गई. गांव वालों के मुताबिक इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि तीन व्यक्ति घायल हुए हैं. इतना ही नहीं बवाल के दौरान एक युवक को गोली लगने की भी जानकारी मिली है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पटाखे छोड़ने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

आतिशबाजी जलाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

  • मामला सिकन्दराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव हमीदपुर का है.
  • जहां दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है.
  • सोमवार को गोवर्धन पूजा के दौरान आतिशबाजी करने को लेकर दो पक्षों जमकर बवाल हुआ.
  • दरअसल एक पक्ष के कुछ लोग गोवर्धन पूजा के दौरान आतिशबाजी कर रहे थे.
  • इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा पूजा के दौरान आतिशबाजी करने का विरोध किया गया.
  • जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर जमकर मारपीट हुई.
  • इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले, जबकि पथराव और फायरिंग भी की गई.
  • गांव वालों के मुताबिक इस बवाल में 8 से 10 लोग घायल हुए हैं, जबकि पुलिस घायलों की संख्या तीन बता रही है.
  • इस बवाल में एक युवक को गोली लगने की भी जानकारी मिली है.
  • सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर भेज दिया गया है.
  • बवाल के बाद गांव में भारी पुलिसफोर्स को तैनात किया गया है.
  • मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

हमीदपुर गांव में दो पक्षों में पटाखे जलाने को लेकर विवाद हुआ है, लेकिन इस बारे में एसपी सिटी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि सिर्फ तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं तमाम चीजों के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है.

इस मामले में तीन आरोपियों को धरदबोचा गया है और पूछताछ की जा रही है. फिलहाल बताया जा रहा है कि दो पक्षों के लोगों में संघर्ष हुआ है, जिनमें एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के लोगों से पटाखे जलाने पर विरोध दर्ज करा रहे थे, जिसके बाद पर वहां आपस में पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले .
-अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details