बुलंदशहर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम को नोडल अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है. कमिश्नर अनीता सी मेश्राम शुक्रवार को बुलंदशहर पहुंचते ही जिले के विभिन्न अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने शासन स्तर के वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी हिस्सा लिया.
बुलंदशहर पहुंची कमिश्नर अनीता सी मेश्राम, कोविड-19 की रोकथाम को लेकर दिए आवश्यक निर्देश - बुलंदशहर की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में आज मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने विभिन्न अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम और लॉकडाउन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
कोविड-19 के प्रकोपों को रोकने के मद्देनजर प्रदेश के 20 से अधिक कोरोना वायरस से संक्रमित जिले में नोडल अधिकारियों की नियुक्ती की गई है. संबंधित जिले के नोडल अधिकारी विभिन्न अधिकारियों को कोरोना से रोकथाम के आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे है. बुलंदशहर में भी नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है. जिले की नोडल अधिकारी मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम को बनाया गया है. आज कमिश्नर ने जिले में विभिन्न अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर बुलंदशहर की स्थिति का जायजा लिया.
कमिश्नर ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए. साथ ही कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए. वहीं, शासन स्तर से की जा रही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी कमिश्नर ने हिस्सा लिया.