बुलंदशहर: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा का बुलंदशहर से नाता है. कर्नल आशुतोष शर्मा जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परवाना गांव के मूल निवासी थे. हालांकि अब और उनका परिवार बुलंदशहर में नहीं रहता है. गांव से काफी समय पूर्व उनका परिवार बुलंदशहर नगर कोतवाली के क्षेत्र के राधा नगर इलाके में शिफ्ट हो गया था, जिसके बाद करीब डेढ़ दशक पूर्व राजस्थान के जयपुर में उनका पूरा परिवार बस गया.
कर्नल आशुतोष शर्मा के पैतृक गांव में मातम का माहौल. हंदवाडा में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा बुलंदशहर के गांव परवाना के मूल निवासी थे. बुलंदशहर में शहीद कर्नल का बचपन बीता था. कर्नल आशुतोष शर्मा ने 12वीं तक की शिक्षा बुलंदशहर के DAV इंटर कॉलेज से ली थी. शहीद कर्नल की पत्नी और बच्चे जयपुर में ही रहते हैं.
बता दें कि हंदवाड़ा एनकाउंटर में मेजर अनूज सूद, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश भी शहीद हुए हैं. इसके अलावा इस अभियान में कई आतंकीयों के भी ढेर होने की सूचना है. इस बारे में स्याना एसडीएम सुभाष सिंह से ईटीवी भारत ने बात की. उन्होंने बताया कि उनका पैतृक गांव परवाना है, जो कि खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत है.
अपनी बेटी के साथ कर्नल आशुतोष शर्मा. उनके खानदान के कुछ लोग गांव में रहते हैं. शहीद कर्नल का बाकी परिवार यहां से काफी पहले ही बुलंदशहर शिफ्ट हो गया था. बाद में पिता शम्भूदत्त शर्मा की मृत्यू के बाद उनकी मां सुधा देवी को कर्नल के बड़े भाई ने जयपुर में अपने पास बुला लिया था. शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के पिता भूमि संरक्षण अधिकारी थे. उनकी एक बहन हैं और बड़े भाई अब भी जयपुर में ही रहते हैं. जानकारी के अनुसार उनकी एक 11 वर्ष की बेटी है.