बुलंदशहर: सदर विधानसभा से विधायक वीरेंद्र सिरोही का सोमवार तड़के लंबी बीमारी के चलते दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह काफी समय से इलाज करा रहे थे. करीब 74 वर्षीय वीरेंद्र सिरोही को लीवर में तकलीफ के चलते उनके परिजनों ने 8 फरवरी को दिल्ली के आइबीएलएस अस्पताल में भर्ती कराया था. उनके निधन से जनपद में शोक की लहर है.
विधायक वीरेंद्र सिरोही के अंतिम दर्शन को बुलंदशहर पहुंचेंगे सीएम योगी - विधायक के अंतिम संस्कार में उपस्थित होंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिरोही का दिल्ली में निधन हो गया. वीरेंद्र सिरोही वर्तमान में विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक के पद पर थे. सिरोही करीब 74 वर्ष के थे. सीएम योगी कुछ देर में विधायक के अंतिम दर्शन को बुलंदशहर पहुंचेंगे.
सीएम योगी
विधायक वीरेंद्र सिरोही के अंतिम दर्शन को बुलंदशहर पहुंचेंगे सीएम योगी.
वीरेंद्र सिरोही के बुलंदशहर नगर स्थित आवास पर सुबह से ही लोगों का तांता लगा हुआ है. प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश राणा, मंत्री कपिल देव, मंत्री भूपेंद्र चौधरी और जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया उनके आवास पर पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपरान्ह एक बजे विधायक के अंतिम दर्शन को बुलंदशहर पहुंच सकते हैं. वह वीरेंद्र सिरोही के परिवार से भी मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें -बुलंदशहर: सदर विधायक वीरेंद्र सिरोही का दिल्ली में निधन
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST