उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के श्रमिकों से रूबरू हुए CM योगी, कहा- बनाएं रखें धैर्य - सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मई दिवस के अवसर पर प्रदेश के श्रमिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया. इस दौरान उन्होंने श्रमिकों से उनकी समस्याओं और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का फीडबैक भी लिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).

By

Published : May 1, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की. जिले में भी सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्माण श्रमिकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की शुरुआत में प्रदेश के श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने श्रमिकों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने प्रदेशभर में श्रमिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही सीएम योगी ने भी प्रदेश के निर्माण श्रमिकों के साथ संवाद स्थापित किया.

इस तरह उन्होंने श्रमिकों से उनकी समस्याओं और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का फीडबैक भी लिया. सीएम ने श्रमिकों के लिए सरकार के द्वारा उठाये गए कदम के बारे में भी उन लोगों को जानकारी दी. इस दौरान सीएम योगी ने बताया कि तमाम योजनाओं का लाभ लोगों को पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयत्नशील है.

सीएम योगी ने श्रमिकों से कहा कि उनकी कोशिश यही है कि किसी को कोई परेशानी न हो. सभी लोग धैर्य बनाएं रखें. उन्होंने सभी लोगों से हर हाल में लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की. सीएम ने कहा कि संक्रमण को रोकना है तो धैर्य बनाये रखें. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वामी प्रसाद मौर्या को भी बधाई दी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details