बुलंदशहर में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. बुलंदशहर :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शहर में पहुंचे. उन्होंने निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए लोगों से सहयोग मांगा. कहा कि सरकार चेहरा देखकर नहीं जरूरत देखकर योजनाओं का लाभ देती है. उत्तर प्रदेश अब उपद्रवियों को बर्दाश्त नहीं करेगा, अब प्रदेश की पहचान उत्सव है . कर्फ्यू के लिए जगह नहीं है. कांवड़ यात्रा यहां की पहचान बन गई है. माफिया के बजाय महोत्सव प्रदेश की पहचान हो गया है.
सीएम ने कहा कि 2017 से पहले नगर क्षेत्रों में शोहदों का आतंक था, अब सेफ सिटी है. वे अवसरवादी, परिवारवादी ही नहीं तमंचावादी भी थे, आज युवाओं के हाथ में तमंचा नहीं टैबलेट है. अपराधी व माफिया गले में तख्ती लटकाकर थाने जाता हुआ दिखाई देता है, यह नया यूपी है. बीजेपी सरकार ने खेलों को बढ़ावा दिया. यूपी में तेजी से विकास हो रहा है. बसपा ,सपा, और कांग्रेस ने बुलंदशहर को कुछ नहीं दिया. बीजेपी सरकार आई तो कलंक दूर हुआ. फंड की कमी नहीं है लेकिन उसका सही इस्तेमाल होना चाहिए. यह पिछली सरकारों में नहीं हो पाया.
सीएम ने कहा कि यूपी में अब कानून का राज है. यहां कर्फ्यू के लिए कोई जगह नहीं है. कांवड़ के लिए जगह है. 2014 के बाद लोगों की सोच में बदलाव आया है. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बड़ा बदलाव हुआ है. बुलंदशहर के नुमाइश मैदान में हुई जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव के अध्यक्ष पद और सभासद पद के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए लोगों के हाथ उठवाकर उनसे समर्थन भी मांगा.
सीएम ने कहा कि आज बिजली सामान्य रूप से मिलती है. 2017 के पहले यह होता था कि बिजली आज दूसरे गांव में आएगी. आज बिजली पर्याप्त मात्रा में लोगों तक पहुंच रही है. हर जगह बिजली उपलब्ध है. हर गांव, कस्बे और शहर में बिजली पहुंच रही है. बहू-बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहीं हैं . उत्तर प्रदेश की चुस्त कानून व्यवस्था के चलते व्यापारी भी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं . सपा, बसपा और रालोद अवसरवादी पार्टी हैं. यह दंगे कराती हैं. अब 6 वर्षों से क्या आपने कहीं दंगे का नाम सुना है. सीएम ने कहा कि फूल के निशान पर वोट देकर सभी भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर सरकार के हाथ को मजबूत करें.
बता दें कि बुलंदशहर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 137 और सभासद पद के लिए 1418 प्रत्याशी मैदान में हैं . अध्यक्ष पद की बुलंदशहर नगर पालिका से प्रत्याशी दीप्ति मित्तल, खुर्जा से अंजना सिंघल, शिकारपुर से राजबाला सैनी, सिकंदराबाद से डॉक्टर प्रदीप दीक्षित, डिबाई से अरुण कुमार सिंघल, अनूपशहर से बृजेश शर्मा, स्याना से सुधीर अग्रवाल, जहांगीराबाद से किरण पाल सिंह, गुलावठी से शैलेश तेवतिया, छतारी से मंगलसेन गुप्ता, पहासू से पदम सिंह तोमर, बुगरासी से ओम दत्त, बीबी नगर से महेश रुड़की वाल, ककोड़ से मोहित सिंघल, खानपुर से ब्रजकिशोर सैनी, औरंगाबाद से जोगेंद्र देवी ,नरोरा से सीमा देवी ,भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं.
यह भी पढ़ें :अखिलेश यादव का भाजपा पर निशाना, बोले- BJP के राज में देश में बढ़ी सिर्फ महंगाई