बुलंदशहरः जिले में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैराना के माध्यम से कश्मीर बनाने का सपना देखने वालों को हमने जवाब दे दिया है. प्रदेश की तस्वीर भाजपा सरकार ने बदल दी है. सरकार ने बेटियों को सुरक्षा दी है. उन्होंने निकुंज हाल में करीब एक घंटे तक प्रबुद्ध वर्ग के संवाद में भाग लिया.
उन्होंने कोरोना वायरस के खात्मे के लिए सभी से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की. अवैध बूचड़खाने को बंद कराया गया. आमजन को सुरक्षा के साथ-साथ भयमुक्त माहौल दिया. मुख्यमंत्री कर्ज माफी योजना के अंतर्गत प्रदेश के 36 हजार करोड रुपये किसानों का कर्ज माफ किया. वह बोले कि विधानसभा चुनाव में सपा ने ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है जो आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं. सपा के प्रत्याशियों के नाम से ही समाजवादी पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बही और सरकार ने यूपी की तस्वीर बदल दी है.