बुलंदशहरः सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने अपने अंदाज में कहा कि अपराधियों को सही जगह पहुंचाने का काम उनकी सरकार में किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों को भी नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सरकार में अपराधी सर उठाकर नहीं चल सकते. किसी भी हालत में कैराना और कांधला जैसी घटनाएं इस सरकार में नहीं होने दी जाएंगी.
सीएम योगी की बुलंदशहर में रैली. रैली में उमड़ा जनसमूह, गदगद नजर आए योगी
सीएम योगी की इस रैली में भारी जनसमूह उमड़ पड़ा. रैली में आये लोगों के जोश को देखते हुए सीएम ने कहा कि कैराना और कांधला जैसी घटना अब उनकी सरकार में कोई नहीं कर पाएगा. पश्चिमी यूपी में बहन-बेटी और किसान पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करते हैं. उन्होंने कहा पहले माफिया सत्ता के संरक्षण में कब्जा करते थे और व्यापारियों को जान-माल का तो वहीं महिलाओं और बेटियों को अपनी इज्जत का खतरा हुआ करता था, लेकिन अब जान की भीख मांगते हुए अपराधी तख्तियां लटकाकर पुलिस के सामने नतमस्तक नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि जो अपराधी और माफिया सरकारों के संरक्षण से फल-फूल रहे थे. अब ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार की तरफ से बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की जा रही है.
पूर्व मंत्री किरण पाल सिंह ने किया बीजेपी जॉइन
पूर्व मंत्री और पश्चिमी यूपी के कद्दावर जाट नेता किरण पाल सिंह ने इस दौरान बीजेपी को जॉइन किया. किरण पाल के पार्टी में शामिल होने पर सीएम ने अपने भाषण में कहा कि जिस तरह से प्रदेश की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया औऱ जनता ने जो पार्टी को ताकत दी, उस ताकत का इस्तेमाल प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए किया जा रहा है. किरणपाल सिंह के पार्टी में शामिल होने पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका आभार जताया.
अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप के नाम से विश्वविद्यालय
विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने दो टूक कहा कि जहां अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सभी वर्गों को पढ़ाई का मौका नहीं मिलता था. अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार वहां राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर शिक्षण संस्थान बना रही है और वहां अब काफी कुछ हालात भी सुधरे हैं.
भाजपा का नारा राष्ट्रवाद और विकास
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रवाद और विकास का नारा चलेगा. यहां पर एक-एक गुंडा गली में अब जान की भीख मांगता घूम रहा है. उन्होंने जनसभा में युवा कार्यकर्ताओं की अच्छी-खासी संख्या से मुखातिब होते हुए कहा कि उनकी सरकार आई तो कांवड़ यात्रा भी निकली और हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी हुई. विपक्ष पर हमलावर होते हुए योगी ने कहा कि देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश हो रही है. विपक्ष दंगों की एक श्रृंखला कराना चाहता है. देश को भाषा और जाति के नाम पर विपक्षी कमजोर करना चाहते हैं.
अयोध्या मंदिर के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने मतदाताओं का मन टटोला और कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हो गया है. 492 वर्षों से प्रतीक्षित मंदिर के निर्माण से अब जनता खुश है. उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन नहीं होता तो वह हर जिले से लोगों को वहां दर्शन कराने के लिए बुलाते. कोरोना के बारे में भी उन्होंने अपील की कि जब तक दवाई और वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक मास्क और 2 गज की दूरी का पालन करें.
प्रदेश में बन रही है फिल्म सिटी, मिलेंगे मौके और रोजगार
कार्यकर्ताओं की भीड़ से गदगद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब फिल्म सिटी भी आप के बगल में बन रही है. वहां आपको भी मौका मिलेगा और आपको इससे रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री की इस चुनावी जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, गन्ना मंत्री सुरेश राणा, परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री अनिल शर्मा, सांसद भोला सिंह समेत जिले के सभी विधानसभा के विधायक और पार्टी की प्रत्याशी उषा सिरोही भी मंच पर मौजूद रहीं.