बुलन्दशहर:जिला नगर पालिका में बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने वेतन मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया है. दरअसल यह सभी सफाई कर्मचारी संविदा कर्मी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि 4 महीने से उनके ठेकेदार ने उन्हें पैसे का भुगतान नहीं किया है, जबकि सभी बराबर काम पर हैं. नगरपालिका के सभी संकाय के कर्मचारियों ने भी अपनी तनख्वाह की मांग को लेकर नगर पालिका परिसर में प्रदर्शन किया.
पिछले 4 महीने से नहीं मिला रहा पैसा
नगर पालिका में संविदा पर चल रहे सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्हें पिछले 4 महीने से कोई भी पैसा नहीं मिला है, जिसकी वजह से उन्हें अपना परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है. इस मौके पर सफाई कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें साढ़े 5 हजार रुपया प्रत्येक माह में ठेकेदार के द्वारा बतौर तनख्वाह मिलता हैं. लेकिन पिछले 4 महीने से उन्हें एक पैसा भी नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि उसके बावजूद भी वो मेहनत करके अपना काम कर रहे हैं. बुलंदशहर नगर पालिका में 200 से भी ज्यादा सफाईकर्मी हैं.