बुलंदशहर: जिले में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस के साथ शहर में प्रदूषण फैला रही एक फैक्ट्री से पशुओं की चर्बी और हड्डी से तेल निकालने के अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है. टीम ने अवैध कारखाने से करीब 4 हजार लीटर चर्बी से तेल बनाने का खुलासा किया है. कारखाने से बरामद भट्टियों को नष्ट करवा दिया गया है और कारखाने पर सील लगा दी है. यह फैक्ट्री पूरी तरह से अवैध तरीके से एक बसपा नेता के द्वारा संचालित की जा रही थी.
पशुओं की चर्बी और हड्डी से तेल निकालने के अवैध धंधे का भंडाफोड़
- जिले कोतवाली बुलंदशहर क्षेत्र के हीरापुर में एक फैक्ट्री में अवैध रूप से चर्बी गलाकर तेल निकालने का धंधा चल रहा था.
- प्रशासन ने सिटी मजिस्ट्रेट विवेक मिश्रा की अगुवाई में प्रदूषण विभाग की टीम को मौके पर भेजा.
- फैक्ट्री में बड़ी-बड़ी भट्टियां और चर्बी से बने तेल के ड्रमों को जब्त कर लिया है.
- टीम ने अवैध कारोबार में चर्बी से निकाले गए तेल के 18 ड्रम बरामद किए हैं.
- तेल की मात्रा करीब 4 हजार लीटर बताई जा रही है.
- प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हड्डियों का भी यहां तेल निकाला जाता था.
- चर्बी वाले इस तेल की आपूर्ति सौंदर्य प्रसाधन बनाने के लिए की जाती थी.