उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में पत्थरबाजी के बाद फायरिंग, बच्चे को लगी गोली - गोली लगने से बच्चा घायल

बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में देर शाम मामूली विवाद के बाद गोलीबारी में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग से पहले दोनों पक्ष में मारपीट और पथराव हुआ था.

bulandshahr
मामूली विवाद में दो पक्षों में पथराव

By

Published : Mar 8, 2021, 10:43 PM IST

बुलंदशहरः सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में देर शाम मामूली विवाद के बाद फायरिंग में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है फायरिंग से पहले दोनों पक्ष में मारपीट और पथराव हुआ था. जानकारी के मुताबिक आरोपी अपनी बहन से मारपीट कर रहा था. बीच बचाव में आए पड़ोसियों से लड़ाई हो गई. देखते ही देखते विवाद पहले मारपीट और पथराव में तब्दील हो गया. जिसके बाद पड़ोसी ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी.

मामूली विवाद के बाद फायरिंग

दो पक्षों में पथराव और फायरिंग
बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर शाम मोहल्ला झारखंडी में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हो गई. पथराव और फायरिंग भी की गई है. इस दौरान पास में खड़े एक बच्चे को गोली लग गई. बताया जा रहा है जब आरोपी युवक फायरिंग कर रहा था, तो बच्चा पास में ही खड़ा था. गंभीर हालत में उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
कोतवाली क्षेत्र के झारखंडी खदरा की घटना घर में हुए बवाल के बाद मोहल्ले में तनाव का माहौल है. जिसे देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

चार आरोपी गिरफ्तार
सिकन्दराबाद कोतवाली क्षेत्र में मारपीट में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details