बुलंदशहरः गणतंत्र दिवस के अवसर पर खादी ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 101 स्वयं सहायता समूह को तीन करोड़ 21 लाख रुपये की धनराशि के चेक दिए.
101 स्वयं सहायता समूहों को 3 करोड़ 21 लाख रुपये के चेक - checks of self-help groups in bulandshahr
बुलंदशहर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर खादी ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. विकास विभाग के कार्यक्रम में संचालित स्वयं सहायता समूहों को जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने 3 करोड़ 61 लाख का चेक सौंपा.
आजीविका मिशन के तहत चेक वितरण कार्यक्रम
कार्यक्रम में यूपी ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के 101 स्वयं सहायता समूहों को 3 करोड़ 61 लाख की धनराशि का चेक जिलाधिकारी ने सौंपा. इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों ने समूहों के बनाये गये गीत को भी प्रस्तुत किया.
'सम्मान के साथ जीवन जी रही महिलाएं'
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में संचालित स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों ने अलग-अलग कामों को करते हुए अपनी आजीविका को सम्मान के साथ चलाया है. जिले में संचालित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा सिलाई, कढ़ाई, मसाला बनाने सामुदायिक शौचालय का प्रबन्धन करने, बिजली बिल कलेक्शन, राशन वितरण आदि विभिन्न कार्यों को करते हुए अपनी आजीविका चलायी. प्रदेश स्तर पर स्वयं सहायता समूह ने विद्युत कलेक्शन के कार्य में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए जनपद का नाम रोशन किया है.