उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Etv Bharat से विमला बाथम की बातचीत, अध्यक्ष ने दोनों घटनाओं का लिया संज्ञान - ईटीवी भारत की विमला बाथम से बातचीत

बुलंदशहर जिले में एलएलबी छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की वारदात के बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली थी. वहीं दूसरी वारदात में रेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इन मामलों का राज्य महिला आयोग ने सीधे तौर पर संज्ञान लिया और शनिवार को आयोग की अध्यक्ष बुलंदशहर पहुंचीं. इस संबंध में ईटीवी भारत ने महिला आयोग की अध्यक्ष से खास बातचीत की.

विमला बाथम
विमला बाथम

By

Published : Nov 21, 2020, 7:12 PM IST

बुलंदशहरः अनूपशहर और जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रेप पीड़िताओं की हुई मौत के मामले का राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम शनिवार को बुलंदशहर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने पहले जिले के अफसरों के साथ दोनों घटनाओं पर चर्चा की और उसके संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न जैसे मामलों में पुलिस को गंभीर रुख अपनाना चाहिए और तत्परता दिखानी चाहिए.

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

अध्यक्षा ने सिलसिलेवार ली जानकारी
आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने सबसे पहले लोकनिर्माण विभाग स्थित गेस्टहाउस में अफसरों से दोनों घटनाओं के बारे में बैठक कर जानकारी जुटाई. इस दौरान उन्होंने दोनों ही घटनाओं को दुखद बताया. अब तक जिला प्रशासन के द्वारा पीड़ित परिवारों के लिए क्या कुछ किया गया है, इस बारे में भी अफसरों से सिलसिलेवार चर्चा की.

अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
प्रदेश भर में सुर्खियों में बने इन मामलों की गम्भीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष खुद बुलंदशहर पहुंचीं. उन्होंने इटीवी भारत को बताया कि पीड़ित परिवारों को हरसम्भव मदद समय से मिले और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए, इस सम्बंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

योगी सरकार महिला अपराध पर सख्त
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि कहीं न कहीं कोआर्डिनेशन की कमी रहती है, जिससे पीड़िता को न्याय मिलने में भी देरी होती है. उन्होंने योगी सरकार के बारे में कहा कि योगी सरकार महिला अपराधों सम्बन्धित घटनाओं को लेकर दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा कि आयोग प्रत्येक घटना पर संज्ञान लेकर आवश्यक निर्देश भी देता है. विमला बाथम ने कहा कि शासन की तरफ से जो भी सहयोग नियमानुसार पीड़ित परिवार के लिए होता है, उसे जल्द से जल्द कराने के लिए तमाम जतन किए जाते हैं.

पुलिस को बरतनी चाहिए सतर्कता
ईटीवी भारत से खास बातचीत में विमला बाथम ने बताया कि कई बार ऐसा देखा गया है कि पीड़ित परिवार कहता है कि पुलिस ने मदद नहीं की. इल मसले पर उन्होंने कहा कि पुलिस को सतर्क रहना चाहिए और महिलाओं के उत्पीड़न के मामले में जरा सी भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details