उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलन्दशहर सीडीओ का ट्रांसफर, बनाये गए अमेठी के एडीएम न्यायिक

यूपी के बुलंदशहर में दो आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. बुलंदशहर के सीडीओ सुधीर कुमार रुंगटा का स्थानांतरण अमेठी जिले के लिए किया गया है. वहीं बुलन्दशहर में अभिषेक पांडेय अब जिले के मुख्य विकास अधिकारी होंगे.

etv bharat
सुधीर कुमार रुंगटा बने अमेठी के एडीएम न्यायिक

By

Published : Apr 19, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: शासन स्तर से शनिवार को 4 अफसरों का ट्रांसफर किया गया हैं, जिनमें दो आईएएस और दो पीसीएस शामिल हैं. बुलन्दशहर के सीडीओ सुधीर कुमार रुंगटा का स्थानांतरण अमेठी जिले के लिए किया गया है. सुधीर कुमार रुंगटा अब अमेठी में बतौर अपर जिलाधिकारी न्यायिक जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं बुलन्दशहर में अभिषेक पांडेय अब जिले के मुख्य विकास अधिकारी होंगे. सुधीर रुंगटा ने जिले के विकास को गति दी थी.

बुलंदशहर के विकास को दी थी गति

बुलंदशहर के मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार रुंगटा का शनिवार को शासन स्तर से स्थानांतरण कर दिया गया. सुधीर कुमार रुंगटा के मुख्य विकास अधिकारी रहते हुए प्रदेश के टॉप 10 जिलों में विकास कार्यों को लेकर बुलंदशहर कई बार प्रदेश भर में चमका था.

फिसड्डी बुलंदशहर को सुधीर कुमार लाए थे टॉप 5 रैंकिंग में

जहां पहले बुलंदशहर जिले की रैंकिंग प्रदेश के फिसड्डी जिलों में की जाती थी. वहीं सुधीर कुमार रुंगटा के कार्यकाल में टॉप 5 तक बुलंदशहर ने जगह बना ली थी, तो वहीं टॉप टेन में बुलंदशहर लगातार अपना स्थान बनाये हुए है.

दो पीसीएस का हुआ तबादला

यूपी में शनिवार को दो आईएएस और दो पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है, जिनमें मासूम अली सरवर को प्रबंध निदेशक पीसीएफ बनाया गया है, तो अभिषेक पांडेय को मुख्य विकास अधिकारी बुलंदशहर बनाया गया है, जबकि विद्याशंकर सिंह को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details