बुलंदशहर: शासन स्तर से शनिवार को 4 अफसरों का ट्रांसफर किया गया हैं, जिनमें दो आईएएस और दो पीसीएस शामिल हैं. बुलन्दशहर के सीडीओ सुधीर कुमार रुंगटा का स्थानांतरण अमेठी जिले के लिए किया गया है. सुधीर कुमार रुंगटा अब अमेठी में बतौर अपर जिलाधिकारी न्यायिक जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं बुलन्दशहर में अभिषेक पांडेय अब जिले के मुख्य विकास अधिकारी होंगे. सुधीर रुंगटा ने जिले के विकास को गति दी थी.
बुलंदशहर के विकास को दी थी गति
बुलंदशहर के मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार रुंगटा का शनिवार को शासन स्तर से स्थानांतरण कर दिया गया. सुधीर कुमार रुंगटा के मुख्य विकास अधिकारी रहते हुए प्रदेश के टॉप 10 जिलों में विकास कार्यों को लेकर बुलंदशहर कई बार प्रदेश भर में चमका था.