उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर : डीएम आवास पर 7 घंटे चली सीबीआई की छापेमारी, टीम ने मीडिया से बनाई दूरी - यूपी समाचार

बुलंदशहर में बुधवार तड़के सीबीआई की टीम ने डीएम अभय सिंह के सरकारी आवास पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. यह कार्रवाई पूरे सात घंटे तक चली और डीएम अभय सिंह को नजरबंद कर उनसे पूछताछ की गई. पूरे प्रकरण में टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

डीएम आवास पर सीबीआई की छापेमारी.

By

Published : Jul 10, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: डीएम अभय सिंह के सरकारी आवास पर बुधवार तड़के पहुंची सीबीआई की टीम ने करीब 7 घंटे तक डीएम को नजरबंद कर उनसे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान जांच टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. हालांकि अंतिम समय में एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी, सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट को डीएम आवास में जाने की इजाजत दी गई.

डीएम आवास पर सीबीआई की छापेमारी.

छापेमारी के दौरान 7 घंटे तक डीएम अभय सिंह नजरबंद

  • छापेमारी के बाद सीबीआई की टीम बिना कुछ बताए घर के पीछे के रास्ते से चली गई.
  • छापेमारी के दौरान पैसे गिनने के लिए एक मशीन भी मंगाई गई थी.
  • इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने मीडिया से बनाई दूरी.

करीब 7 घंटे पूछताछ के बाद अचानक से एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार, सीओ सिटी रविंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक मिश्रा को डीएम आवास में जाने की अनुमति दी गई. पूछताछ के बाद बंगले के पीछे वाले रास्ते से चली गई. हालांकि जब इस बारे में एसपी सिटी और एडीएम प्रशासन से जब मीडिया ने कुछ पूछना चाहा तो अफसर पल्ला झाड़ते नजर आए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details