उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाजी अलीम मर्डर केस में अनस की गिरफ्तारी पर भाई ने उठाए सवाल, चाचा पर लगाए गंभीर आरोप - bulandshehar latest news

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पूर्व एमएलए हाजी अलीम की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है. विधायक के बेटे अनस को सीबीसीआईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में पूर्व विधायक के दूसरे बेटे दानिश ने सीबीसीआईडी की इस कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया और अपने चाचा पर गम्भीर आरोप लगाए हैं.

mla haji alim murder case
एमएलए हाजी अलीम की हत्या मामले में नया मोड़.

By

Published : Mar 13, 2020, 4:16 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: बसपा विधायक रहे हाजी अलीम ने सुसाइड नहीं किया था, सीबीसीआईडी ने अपनी जांच में इसे हत्या माना और हत्या के आरोप में विधायक के बेटे अनस को गिरफ्तार कर लिया. बेटे की गिरफ्तारी से अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. दरअसल, पूर्व एमएलए हाजी अलीम की 10 अक्टूबर 2018 को रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने गहनता से जांच की थी और इस केस को आत्महत्या बताया था.

हाजी अलीम की हत्या मामले में नया मोड़.

ये भी पढ़ें-मेरठ: कार में बैठे छात्र नेताओं का पिस्टल के साथ टिकटॉक वीडियो वायरल

इस मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग करने वाले विधायक के बेटे को सीबीसीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद से यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. अपने पिता की हत्या का अंदेशा जताते हुए विधायक हाजी अलीम के बेटे अनस ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी, जिसके बाद सीबीसीआईडी ने मेरठ से अनस को गिरफ्तार कर लिया.

दूसरी तरफ अनस के अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी व हरेंद्र चौधरी ने बताया कि वे इस मामले में पहले दिन से मानकर चल रहे थे कि आत्महत्या नहीं हत्या है. खुद अनस अपने पिता की मौत को हत्या मानकर इस मामले को लेकर गम्भीर थे.

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे को CBCID ने मेरठ से किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि अनस ने पूरी तरह से समय-समय पर सहयोग किया है. इस मामले में हाईकोर्ट जाएंगे और पहले से ही हाईकोर्ट में उन्होंने पॉलीग्राफ टेस्ट और नारको टेस्ट के लिए अपील की हुई है. पूर्व विधायक के दूसरे बेटे दानिश ने सीबीसीआईडी की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए अपने चाचा जो कि वर्तमान में बुलंदशहर के ब्लॉक प्रमुख हैं, उनपर गम्भीर आरोप लगाए हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details