बुलंदशहर: बसपा विधायक रहे हाजी अलीम ने सुसाइड नहीं किया था, सीबीसीआईडी ने अपनी जांच में इसे हत्या माना और हत्या के आरोप में विधायक के बेटे अनस को गिरफ्तार कर लिया. बेटे की गिरफ्तारी से अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. दरअसल, पूर्व एमएलए हाजी अलीम की 10 अक्टूबर 2018 को रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने गहनता से जांच की थी और इस केस को आत्महत्या बताया था.
ये भी पढ़ें-मेरठ: कार में बैठे छात्र नेताओं का पिस्टल के साथ टिकटॉक वीडियो वायरल
इस मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग करने वाले विधायक के बेटे को सीबीसीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद से यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. अपने पिता की हत्या का अंदेशा जताते हुए विधायक हाजी अलीम के बेटे अनस ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी, जिसके बाद सीबीसीआईडी ने मेरठ से अनस को गिरफ्तार कर लिया.