उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: हेड कांस्टेबल के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज - गबन का मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर के डिबाई थाने के मालखाने से एक मुकदमे के माल की बरामद में से हजारों की नकदी गायब होने से हड़कंप मच गया. वहीं, इस मामले में माल मोहर्रिर ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

बुलंदशहर.
बुलंदशहर.

By

Published : May 28, 2022, 11:36 AM IST

Updated : May 28, 2022, 11:43 AM IST

बुलंदशहर:बुलंदशहर के डिबाई थाने के मालखाने से एक मुकदमे के माल की बरामद में से हजारों की नकदी गायब होने से हड़कंप मच गया. वहीं, इस मामले में माल मोहर्रिर ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लेकिन क्षेत्र में चोरी, लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने का दावा करने वाली कोतवाली पुलिस अपनी ही कोतवाली में चोरी की घटना को नहीं रोक सकी.

जानकारी देते एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया.

कोतवाली के मालखाने में एक मुकदमे में बरामद 71430 रुपये में से 64130 हजार रुपये गायब हो गए थे. मालखाने से इतनी बड़ी रकम गायब होने से कोतवाली में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी के निर्देश पर माल मोहर्रिर प्रमोद कुमार ने पूर्व हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार वर्तमान में थाना जारचा में तैनात है. अब पूरा मामला खुलने के बाद कोतवाली पुलिस की जमकर खिल्ली उड़ रही है.

वहीं, कोतवाली प्रभारी को पूरे मामले में अधिकारियों की काफी फजीहत भी झेलनी पड़ रही है. कोतवाली डिबाई में तैनात माल मोहर्रिर प्रमोद कुमार ने बताया कि उस समय मालखाने पर हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार की तैनाती थी. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-पीएम मोदी का टारगेट है क्षेत्रीय दलों को उखाड़ फेंकना : कुमारस्वामी

Last Updated : May 28, 2022, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details