उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहरः हिंसात्मक प्रदर्शन के मामले में 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 16 हिरासत में - 700 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

यूपी के बुलंदशहर में शुक्रवार को CAA और NRC को लेकर हुए हिंसात्मक प्रदर्शन में संलिप्त 700 से अधिक अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं 16 बवालियों को हिरासत में भी लिया गया है. पुलिस के अनुसार इस घटना में लिप्त 19 उपद्रवियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है.

etv bharat
बुलंदशहर हिंसा

By

Published : Dec 21, 2019, 1:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरः नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में धरना प्रदर्शन जारी है. इसको देखते हुए यूपी पुलिस अलर्ट पर है. इसी कड़ी में हिंसा, पथराव और आगजनी के मामले में बुलंदशहर पुलिस 19 लोगों के खिलाफ नांजद रिपोर्ट दर्ज की है वहीं कालाआम चौकी इंचार्ज के द्वारा 700 से अधिक अज्ञात बवालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

जुमे की नमाज के बाद शहर का दृश्य.
पुलिस के अनुसार 20 दिसंबर को हुई हिंसा में संलिप्त 16 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है. कोतवाली देहात इंस्पेक्टर की सरकारी गाड़ी जलाने पर चालक की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. कोतवाली नगर इंस्पेक्टर अरुणा राय की तरफ से भी पथराव, आगजनी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
बुलंदशहर में शुक्रवार को इस तरह हुई आगजनी.

शनिवार को उपद्रवियों से किसी भी हालात में निपटने के लिए डीएम और एसएसपी लगातार पैदल मार्च कर रहे हैं. शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति का माहौल है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रखी हुई है. शुक्रवार को हुई इस तरह की हिंसा के दौरान आईजी जोन और कमिश्नर ने भी बुलंदशहर का दौरा किया था. आईजी जोन मेरठ अजय कुमार सिंह ने बताया था कि हालात को काबू में कर लिया गया है.

आईजी जोन ने क्या दी जानकारी?

शुक्रवार को कोतवाली नगर क्षेत्र के ऊपर कोट इलाके में प्रदर्शनकारी लगातार बवाल कर रहे थे. साथ ही पुलिस पर भी जमकर पत्थरबाजी की जा रही थी. वहीं पुलिस की तरफ से भी बचाव में आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे थे. इलाके में पूरी तरह से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी.

वहीं पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से स्थित पर नियंत्रण पाने की कोशिश में जुटा हुआ था. पुलिस प्रशासन ने बुलंदशहर में एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी. दरअसल सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भ्रामक दुष्प्रचार को रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई थी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details