उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व बाहुबली विधायक गुड्डू पंडित पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग उल्लंघन का आरोप, FIR दर्ज - murder news

उत्तप प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पूर्व विधायक श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पूर्व विधायक पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने का आरोप है.

पुलिस अधिकारी से बातचीत करते पूर्व विधायक गुड्डू पंडित.
पुलिस अधिकारी से बातचीत करते पूर्व विधायक गुड्डू पंडित.

By

Published : Apr 29, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:पूर्व विधायक श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के खिलाफ अनूपशहर थाने में मामला दर्ज किया गया है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने को लेकर ये मुकदमा दर्ज हुआ है. दरअसल, मंगलवार को जिले में हुई दो साधुओं की हत्या के बाद डिबाई से पूर्व विधायक गुड्डू पण्डित घटनास्थल पर पहुंचे थे. जिसे देखते हुए पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मामले की जानकारी देते पूर्व विधायक गुड्डू पंडित.

पूर्व बाहुबली विधायक श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को मंगलवार को दो साधुओं की हत्या के बाद मौके पर पहुंचना भारी पड़ा. उनके खिलाफ अनूपशहर कोतवाली में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

समर्थकों के साथ पूर्व बाहुबली विधायक गुड्डू पंडित.

दरअसल, बीते मंगलवार को अनूपशहर तहसील से पगौना गांव में दो साधुओं की निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिसकी खबर मिलने के बाद पूर्व बाहुबली विधायक श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे थे.

घटनास्थल पर पूर्व विधायक गुड्डू पंडित.

इस मामले में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पूर्व विधायक श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित देर रात बुलंदशहर के कोतवाली में अपने 15-16 समर्थकों सहित सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए टहल रहे थे, जिसे देखते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं गुड्डू पंडित ने दावा किया कि उन्होंने अपने समर्थकों से कहकर अपराधी को पकड़वाया है.

एफआईआर की कॉपी.
एफआईआर की कॉपी.

इसे भी पढ़ें-Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details