बुलंदशहर:जिले में रोजाना लॉकडाउन उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं, अब तक जिले भर में कुल 980 लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराए जा चुके हैं. यह सभी लोग अनावश्यक रूप से अपनी दुकान या शोरूम खोलकर लॉकडाउन का उलंघन कर रहे थे. इतना ही नहीं जिले में 3174 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 7321 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया है.
बुलन्दशहर: लॉकडाउन उल्लंघन पर अब तक 980 के खिलाफ एफआईआर दर्ज - fir against 980 people due to lockdown
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में अब तक लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर 980 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.
वहीं, बुलंदशहर पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अब तक कुल 8 लाख 90 हजार 400 रुपये का समन शुल्क वसूला है और 433 वाहनों को सीज भी किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले भर में विभिन्न चौराहों और मार्गों पर 110 बैरियर और नाके स्थापित किए गए हैं, जबकि आकस्मिक सेवाओं के लिए 6590 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं.
जिला पुलिस द्वारा लोगों को लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर गंभीरता बरतने और घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की जा रही है. इसके बावजूद लोगों द्वारा लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.