बुलंदशहर: जिले में क्षेत्रीय उपसंभागीय परिवहन कार्यालय के एआरटीओ प्रवर्तन आनन्द निर्मल और एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम राजीव बंसल ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर खास तौर से डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान 30 से अधिक वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया. इस अभियान से डग्गामार वाहन स्वामियों में दिनभर हड़कंप मचा रहा.
नगर के चौधरी चरण सिंह चौराहे पर कई वर्षों से संचालित डग्गामार वाहन चालकों के खिलाफ शनिवार को अचानक एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल और राजीव बंसल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इस दौरान कई वाहन चालक बिना सवारी लिए मौके से फरार हो गए. वहीं अवैध रूप से वाहनों में सवारियों को ढोने वाले चालकों में अफरा-तफरी मच गई. अफसरों को वहां देखकर वाहन चालक भागने लगे. इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन के साथ तैनात सिपाहियों ने वाहनों के समक्ष खड़े होकर चालकों के खिलाफ एक्शन लिया.
30 से अधिक वाहन स्वामियों पर कार्रवाई