उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में डग्गामार वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई

बुलंदशहर में सड़क पर फर्राटा भर रहे डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. एआरटीओ प्रवर्तन ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना वसूला.

वाहनों की जांच करते आरटीओ के अधिकारी.
वाहनों की जांच करते आरटीओ के अधिकारी.

By

Published : Nov 8, 2020, 11:58 AM IST

Updated : Nov 8, 2020, 12:31 PM IST

बुलंदशहर: जिले में क्षेत्रीय उपसंभागीय परिवहन कार्यालय के एआरटीओ प्रवर्तन आनन्द निर्मल और एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम राजीव बंसल ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर खास तौर से डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान 30 से अधिक वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया. इस अभियान से डग्गामार वाहन स्वामियों में दिनभर हड़कंप मचा रहा.

नगर के चौधरी चरण सिंह चौराहे पर कई वर्षों से संचालित डग्गामार वाहन चालकों के खिलाफ शनिवार को अचानक एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल और राजीव बंसल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इस दौरान कई वाहन चालक बिना सवारी लिए मौके से फरार हो गए. वहीं अवैध रूप से वाहनों में सवारियों को ढोने वाले चालकों में अफरा-तफरी मच गई. अफसरों को वहां देखकर वाहन चालक भागने लगे. इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन के साथ तैनात सिपाहियों ने वाहनों के समक्ष खड़े होकर चालकों के खिलाफ एक्शन लिया.



30 से अधिक वाहन स्वामियों पर कार्रवाई

क्षेत्रीय संभागीय परिवहन विभाग के दोनों अधिकारियों ने करीब 30 वाहनों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में जुर्माना लगाया. इस दौरान कई वाहन सीज भी किए गए, जबकि भारी संख्या में वाहनों के चालान भी किए गए.


दुर्घटनाओं में कमी लाना है मुख्य मकसद

एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम राजीव बंसल ने बताया कि सुबह से ही पूरे दिन नगर के विभिन्न स्थानों पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि शहर को जाम के झाम से निजात मिल सके यही मुख्य मकसद है. उन्होंने बताया कि कई बार डग्गामार वाहनों के चलते आएदिन शहर में घटनाएं सुनने को मिलती हैं. इन्हीं के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

Last Updated : Nov 8, 2020, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details