उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: व्यापारी को गोली मारने के विरोध में व्यापारियों ने ठप किया मंडी का कामकाज - बुलंदशहर न्यूज

जिले के खुर्जा में बुधवार को एक गल्ला व्यापारी को बदमाशों ने गोली मार दी. इसके विरोध में गुरुवार सुबह व्यापारियों ने मंडी के सारे काम-काज बंद कर दिए. सीओ गोपाल सिंह ने मौके पर पहुंच कर व्यापारियों को जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

व्यापारियों ने दी हड़ताल की धमकी

By

Published : May 2, 2019, 1:49 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर : खुर्जा में बुधवार को कुछ बदमाशों ने लूट में असफल होने पर एक गल्ला व्यापारी को गोली मार दी. इसके विरोध में गुरुवार सुबह व्यापारियों नें हड़ताल कर दी. इसकी सूचना प्रशासन को मिलते ही खुर्जा नगर सीओ ने जाकर व्यापारियों से बात की. उन्होंने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुए उनसे काम पर लौटने की अपील की है.

व्यापारियों ने दी हड़ताल की धमकी

क्या है पूरा मामला-

  • गल्ला व्यापारी लाखों की नगदी लेकर जा रहा था, जिसे बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया.
  • लूट में असफल होने पर बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी.
  • इस घटना को लेकर व्यापारियों में काफी रोष है. इसके कारण व्यापारियों ने मंडी के सारे काम-काज ठप कर दिए और हड़ताल पर बैठ गए.
  • इंस्पेक्टर गोपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझाया और काम पर वापस लौटने को कहा.
  • सीओ गोपाल सिंह और कोतवाली इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि वह सोमवार तक इस घटना का खुलासा कर देंगे.

हमारी मांग है कि उन लुटेरों को पकड़ कर जनता के सामने खड़ा किया जाए. उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले. यदि ऐसा नहीं होता है तो हम पूरे जिले के व्यापारी मिलकर हड़ताल करेंगे.
- विनोद पहलवान, व्यापारी नेता

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details