बुलंदशहर: जिले के शिकारपुर में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना का 18 दिन बाद भी खुलासा नहीं हुआ है. जिससे नाराज व्यापारियों ने मंगलवार को बाजार बंद कर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए.
18 दिन बाद भी नहीं हुआ 34 लाख की लूट का खुलासा, सर्राफा कारोबारियों ने किया प्रदर्शन - व्यापारियों का प्रदर्शन
बुलंदशहर के शिकारपुर में ज्वेलर्स से हुई लूट की घटना का 18 दिन बाद भी खुलासा नहीं हुआ है. जिससे नाराज व्यापारियों ने मंगलवार को घटना का खुलासा करने की मांग को लेकर बाजार बंद कर प्रदर्शन किया.
जानें पूरा मामला
तीन दिसंबर की शाम शिकारपुर नगर के मोहल्ला जसरी जस्सी वाली गली निवासी सर्राफा व्यापारी अतुल मित्तल से बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर करीब 34 लाख के सोने-चांदी के जेवरात से भरा थैला लूट लिया था और फरार हो गए थे. बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया था. घटना के बाद एसएसपी देहात हरेंद्र सिंह ने सर्राफा व्यापारियों को 7 दिन में घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन, वारदात के 18 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. जिसमें व्यापारियों में काफी गुस्सा है. शनिवार को उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले नगर के व्यापारियों की एक बैठक डॉक्टर फिरोज आलम के आवास पर आयोजित की. जिसमें 21 दिसंबर को सर्रफा एसोसिएशन के बाजार बंद कर कोतवाली पर प्रदर्शन को समर्थन का ऐलान किया था.
बाजार बंद कर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
धरने पर बैठे सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि वारदात को 18 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर सकी है. बाजार बंद कर धरने पर बैठे सर्राफा कारोबारियों से एसपी देहात हरेंद्र कुमार एवं सीओ गोपाल सिंह शिकारपुर धरना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित व्यापारियों को लूट की घटना का जल्द खुलासा करने का दिया आश्वासन.