बुलंदशहर: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्राफा व्यापार सुरक्षा फॉर्म के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मुलाकात की. बता दें कि एसएसपी के संतोष कुमार ने व्यापारी से हुई लूट के मामले की जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आदेश के बाद भी नियमित रूप से न तो पैदल गश्त किया जा रहा था और न ही चेकिंग की जा रही थी. अपराध नियंत्रण में पूर्ण रूप से विफल रहने के कारण एक उप निरीक्षक सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.
सर्राफा व्यापारियों ने की लुटेरों की गिरफ्तारी की मांग - बुलंदशहर सर्राफा व्यापारी
यूपी के बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई. इस संबंध में सर्राफा व्यापार सुरक्षा फॉर्म के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मुलाकात की.
मामले में पूछताछ जारी
शिकारपुर में सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट में पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही है. इसके बावजूद बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. हालांकि इस दौरान बदमाशों की बाइक का एक फुटेज भी पुलिस को मिला है. लूट हुए 48 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है, साथ ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वारदात के खुलासे के लिए एसओजी टीम के साथ साथ अन्य टीमों का भी गठन किया गया है. जिसके बाद पुलिस की टीम लगातार विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.
पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में लगाई गुहार
पीड़ित अतुल मित्तल ने बुलंदशहर एसएसपी कार्यालय में तहरीर देकर आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगाई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी सर्राफा बाजार में दुकान है. बृहस्पतिवार शाम करीब 7 बजे वह दुकान से सोने के करीब 600 ग्राम के जेवर और 7 किलोग्राम चांदी के जेवर एक थैले में लेकर अपने घर जा रहे थे. तभी पीछे से आए 3-4 बदमाशों ने तमंचे के बट से वार करके थैला छीन लिया और फरार हो गए. काफी समय बीतने के बाद भी अभी तक वारदात के आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं. सर्राफा व्यापार के पदाधिकारियों सहित पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई है कि आरोपियों की तलाश कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाए और व्यापारी का लूटा हुआ माल बरामद कराया जाए.